जीवन की गाड़ी को सुगमता से चलाने के लिए धन की आवश्यकता सभी को होती है। इस लेख मे हम बता रहे हैं आपको एक ऐसा टोटका जो आपकी धन प्राप्ति मे सहायक हो सकता है…
धन एक छोटा सा शब्द है लेकिन पूरे जीवन पर इसका प्रभाव बहुत बड़ा है। आज के कलयुग की तो कड़वी सच्चाई यह है कि धन वो धुरी बन चुका है जिसके इर्द गिर्द सारे रिश्ते घूमने लगे हैं।
सब से पहले तो यह समझ लें कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही है। मेहनत करने के बाद भी कईं बार हम परिणाम प्राप्त करने मे असफल रहते हैं, ऐसे मे ज्योतिषीय उपाय या टोटके मददगार साबित हो सकते हैं।
ऐसा ही एक टोटका नीचे दिया जा रहा है :-
धन प्राप्ति का टोटका :-
शनिवार के दिन पीपल का एक ऐसा पत्ता लेकर आयें जो खण्डित अवस्था मे नही हो। इसको गंगाजल से धोकर धूप अगरबत्ती दिखायें। 108 बार ‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप करें फिर 3 बार इस पत्ते पर फूँक मारें। अब इस पत्ते को अपने कैश बॉक्स मे रख दें।
अगले शनिवार को एक नया पीपल का पत्ता लेकर फिर यही क्रिया दोहरायें और उसको रखने के बाद पुराना पत्ता भगवान लक्ष्मी नारायण जी के चरणो मे किसी भी मंदिर मे रख आयें। यदि ऐसा संभव नही है तो किसी नदी मे विसर्जित कर दें।
जल्दी ही आपको लाभ दिखाई देने लगेगा।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)