ना चाहते हुए भी छोटी छोटी बातो पर झगड़ा हो जाता है। ऐसे लोगो के लिए ज्योतिष और वास्तु के आसान उपाय………
सुखी वैवाहिक जीवन सभी का सपना होता है लेकिन सभी लोग इतने खुशकिस्मत नही होते की उनको खूबसूरत वैवाहिक जीवन मिले। कईं का वैवाहिक जीवन तो उनके अपने कर्मों की वजह से तनाव भरा होता है। ऐसे लोगो की तो कोई मदद नहीं कर सकता मगर कुछ ऐसे दम्पत्ति भी होते है जो आपस मे अच्छे ढंग से रहना चाहते हैं और अक्सर कहते हैं कि ना चाहते हुए भी छोटी छोटी बातो पर झगड़ा हो जाता है। ऐसे लोगो के लिए मै कुछ ज्योतिष और वास्तु के आसान उपाय नीचे दे रहा हूँ :-
ज्योतिषीय उपाय :-
सुखमय वैवाहिक जीवन का नैसर्गिक कारक शुक्र ग्रह है। इसके अलावा जन्मकुण्डली का सातवां भाव और उसका स्वामी वैवाहिक जीवन की स्थिति के लिए जिम्मेदार है।
↣ शुक्रवार के दिन पत्नी शाम या रात को खीर बनाये उसमे गुलाब की खुशबू डाले और पति पत्नी दोनो एक दुसरे को रात्रि मे बैडरूम मे सोने से पहले खिलाएं।
↣ समस्या अधिक हो तो पति पत्नी दोनो शुक्रवार को व्रत रखें। दोनो नही रख सकते तो पत्नी रख ले।
↣ पति पत्नी दोनों गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें।
↣ तुलसी का पौधा घर के पूर्व, उत्तर अथवा ईशान कोण मे लगाएं।
↣ तुलसी के पौधे के सम्मुख देसी घी का दीपक जलायें और पानी मे हल्दी और कुमकुम डाल कर चढ़ायें।
वास्तुशास्त्र के उपाय :-
↣ बैडरूम नैरूत कोण, दक्षिण या पश्चिम दिशा मे बनायें।
↣ सोते समय सर दक्षिण दिशा की ओर रखें।
↣ आग्नेय कोण मे यदि किचन नही है तो लाल रंग का जीरो वाट का बल्ब वहां पर जला कर रखें। यह धन भी बढ़ायेगा।
↣ हार्मोनी पिरामिड को घर मे लगायें।
↣ बैडरूम मे अपने रोमांटिक फोटोज फ्रेम करवा कर लगवायें।
↣ घर मे कैक्टस या कांटे वाले पौधे ना लगायें।
इन उपायों के बाद भी यदि आपको लाभ नही मिले तो अपनी जन्मकुण्डली किसी योग्य ज्योतिषी को दिखायें क्यूंकि इसका मतलब है की आपका सातवां भाव या सातवें भाव का स्वामी सप्तमेश या फिर दोनों पीड़ित है और उनके उपायों की भी साथ मे आवश्यकता है।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)