व्यापार मे असफल होने का खतरा हमेशा ही रहता है। इस लेख मे हम आपको तीन ऐसे सरल उपाय बतायेंगे जिनसे व्यापारी वर्ग व्यापार मे लाभ अर्जित कर सकता है…..
सभी लोग नौकरी ना ही कर सकते हैं और ना ही करना चाहते हैं। कुछ लोग व्यापार मे रुझान होने के कारण और बहुत से लोग नौकरी नही मिल पाने के कारण व्यापार शुरू करते हैं। व्यापार मे असफल होने का और लाभ ना होने का जोखिम हमेशा ही रहता है।
ज्योतिष शास्त्र मे कुछ चमत्कारिक वस्तुओं का प्रयोग बताया गया है जिनकी सहायता से आप व्यापार मे धन का आगमन बढ़ा सकते हैं। यदि आप व्यापार मे लाभ कमाना चाहते हैं तो इन 3 सरल उपायों को भी आजमायें।
Tips to increase business : व्यापार मे लाभ के सरल उपाय :
1) सुपारी :-
सुपारी का प्रयोग पूजा मे किया जाता है। अगर सुपारी को अभिमंत्रित करके तिजोरी मे रख लिया जाए तो आर्थिक उन्नति होती है।
2) काली हल्दी :-
व्यापार की बढ़ोत्तरी के लिए और गल्ले मे पैसे का आगमन बढ़ाने के लिए काली हल्दी, बादाम और सुपारी को अभिमंत्रित करें और इनकी एक साथ एक पुड़िया बना लें और उसको गल्ले मे रख लें। धन का आगमन बढ़ने लगेगा।
3) एकांक्षी नारियल :-
एकांक्षी नारियल को अभिमंत्रित करके पूजा घर मे रखने से लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है।
इन वस्तुओं को अभिमंत्रित किसी कर्मकाण्डी ब्राह्मण से करायें और उसके बाद ही इनका प्रयोग करें अवश्य लाभ होगा।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)
www.learnandcure.com