दुःख तब होता है जब प्रयास करने के बाद भी अपनी आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं। Prasidhi pane ke upay, maan samman prapti ke upay इस लेख मे दिए गए हैं।
मानव स्वभाव ही ऐसा है की केवल धन और पद से संतुष्ट नहीं होता, मशहूर होने की चाह भी उसके मन के कोने मे सदैव से रही है। सबसे ज्यादा दुःख व्यक्ति को तब होता है जब तमाम प्रयास करने के बाद भी तारीफ की जगह अपनी आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं। ऐसा कईं बार होता है कि करता कोई और है और यश कोई और ले जाता है।
अब सवाल ये है की मान सम्मान पाने के लिए क्या करें। मै नीचे पांच आसान उपाय दे रहा हूँ जिनसे आप अपना सम्मान नौकरी स्थल पर, परिवार मे और समाज मे बढ़ा सकते हैं।
Maan Samman Prapti ke upay : मान सम्मान प्राप्ति के आसान उपाय :-
⇨ रोज सूर्य को सुबह तांबे के लोटे मे जल भरकर और उसमे रोली डाल कर अर्पित करें। जल चढ़ाते हुए “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करते रहें।
⇨ रोज आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
⇨ प्रत्येक रविवार को एक पाव गुड़ का दान करे।
⇨ रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
⇨ रोज पक्षियों के खाने के लिए एक मुट्ठी चावल डालें।
इन आसान उपायों को करके आप अपने सम्मान को बढ़ा सकते हैं। अपने कर्म भी प्रशंसा योग्य रखें और सभी को सम्मान प्रदान करें क्यूंकि आप जो देंगे वही लौटकर आयेगा यह कुदरत का नियम है।
समस्या अधिक होने पर अपनी जन्मकुण्डली किसी योग्य ज्योतिषी को दिखायें ताकि आपकी कुंडली के योगों तथा ग्रह दशाओं के आधार पर भी उपाय हो सकें।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)
www.learnandcure.com