वास्तु के अनुसार रसोईघर (Kitchen) कहाँ स्थित होना चाहिए यह जितना महत्त्वपूर्ण है उतना ही महत्त्वपूर्ण Kitchen interior design है । रसोईघर की आंतरिक सज्जा(Interior) कैसी होनी चाहिए । आज के लेख मे हम इस बारे मे बात करेंगे।
वास्तु के अनुसार रसोईघर की आंतरिक सज्जा : Kitchen interior design as per vaastu :
रसोईघर मे सबसे मुख्य कार्य अग्नि तत्त्व का होता है इसलिए सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात ये है कि गैस का चूल्हा कहाँ रखा जाये।
किचन का प्लेटफार्म ‘L’ शेप मे बनाये, उत्तर दिशा से शुरू करके आग्नेय दिशा तक।
गैस के चूल्हे को आग्नेय कोण के पूर्वी हिस्से में स्लैब पर इस प्रकार रखना चाहिए की खाना पकाने वाला का मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। यदि आग्नेय कोण के पूर्व वाले क्षेत्र मे चूल्हा रखना संभव नही हो या आप समझ नही पा रहे हो की यह क्षेत्र कहाँ पड़ रहा है तो आप गैस का चूल्हा रसोईघर की पूर्व दिशा की ओर इस प्रकार स्थापित करें कि कार्य करते समय मुख पूर्व दिशा की ओर ही रहे।
आग्नेय कोण और आग्नेय कोण के दक्षिण हिस्से मे ओवन, टोस्टर और बिजली से चलने वाले उपकरण रखें। बिजली के स्विच बोर्ड भी यहीं लगाने चाहिए।
रसोईघर मे वाशबेसिन उत्तर दिशा मे और पानी के स्रोत, पानी का संग्रहण उत्तर या ईशान दिशा मे करें ।
फ्रिज को उत्तर-पश्चिम अथवा पश्चिम दिशा की ओर रखें।
किचन मे जो सामान रक्खा जाता है उसके लिए अलमारी इत्यादि इस प्रकार बनवायें की अधिक भार दक्षिण और पश्चिम की दिशा की ओर रहे।
आशा है कि Kitchen interior design वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए यह आपको समझ आ गया होगा।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)