HEALTH SOLUTIONS FOR BIRTH NO.8 : JANMANK 8 AUR SWASTHYA
Health issues and solutions for person born on 08th, 17th and 26th of any month :
जो लोग किसी भी महीने की 8 तारीख, 17 तारीख या 26 तारीख को पैदा होते हैं उन लोगों को किन रोगों के होने की सम्भावना अधिक है। कौन सी एक्सरसाइज और योगासन इनके लिए अच्छे रहते हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए उत्तम खाद्य पदार्थ कौन से हैं। यह सारी जानकारी इस पोस्ट मे आपको मिलेगी।
Birth Number 8 and diseases :-
जो लोग किसी भी महीने की 8 तारीख, 17 तारीख या 26 तारीख को पैदा होते हैं उनको नीचे दिये गये रोगों के होने की सम्भावना अधिक है। सिर दर्द, गठिया, पित्त, जिगर, लीवर और आंतो से सम्बंधित समस्यायें।
Birth Number 8 and exercises :-
अब हम बात करते हैं कि कौन सी एक्सरसाइज और योगासन इनके लिए अच्छे रहते हैं तो सूर्य नमस्कार आसन, भुजंगासन, धनुरासन, शीर्षासन और हलासन इनके लिए अच्छे आसन हैं।
Healthy food for Birth Number 8 :-
अब हम इस बात पर आते हैं कि कौन से खाद्य पदार्थ हैं जो इनके स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहते हैं। इन्हे मांस, मदिरा से दूर रहना चाहिये। ताजे फल और साग सब्जियों का अधिक से अधिक प्रयोग अपने भोजन मे करना इनके स्वास्थ्य के लिये उत्तम रहता है।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)
www.learnandcure.com