क्या आप अपनी वर्तमान कंपनी मे परेशान है या आपको ट्रांसफर की आवश्यकता है तो फिर ये लेख आपके लिए है जानिए कंपनी बदलने के लिए या ट्रांसफर के लिए ज्योतिष के उपाय
जब से tips for professional life post की थी तभी से एक सवाल बार बार मुझसे पूछा जा रहा था की कंपनी बदलने के लिए या ट्रांसफर के लिए भी ज्योतिष के उपाय बतायें। इस सवाल के पीछे अलग अलग कारण है जैसे कंपनी की आर्थिक हालत खराब होना, कार्यस्थल पर अच्छा माहौल ना होना, अपने उच्च अधिकारियों से सहयोग ना मिलना, प्रमोशन समय पर ना हो पाना, आगे बहुत अच्छा भविष्य वर्तमान कंपनी मे ना दिखना आदि आदि। चलिए आज जानते हैं की ज्योतिष मे इसके लिए क्या उपाय है।
कंपनी बदलने या ट्रांसफर के लिए ज्योतिष के उपाय :-
⇨ सूर्योदय से एक घंटे के भीतर सूर्य को ताम्बे के लोटे में जल भर कर उसमे लाल मिर्च के 21 बीज डालकर तीन धार मे अर्पित करें। जल अर्पित करते हुए ॐ घृणिः सूर्याय नमः का जाप करते रहें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देव से कंपनी बदलने या ट्रांसफर के लिए दोनो मे से जो भी इच्छा है पूर्ण करने की प्रार्धना करें।
⇨ पूजाघर मे देसी घी का दीपक जला कर आदित्य हृदय स्तोत्र का नित्य पाठ करें। पाठ करने के बाद सूर्य देव से कंपनी बदलने या ट्रांसफर के लिए दोनो मे से जो भी इच्छा है पूर्ण करने की प्रार्धना करें। इसको शुक्ल पक्ष के रविवार से शुरू करें।
परेशानी ज्यादा हो तो किसी भी योग्य ज्योतिषी को जन्मकुण्डली दिखा कर उपाय करें ताकि कुंडली मे ग्रहों की स्थिति, महादशा, अन्तर्दशा, प्रत्यंतर दशा और ग्रहों के गोचर के अनुसार भी उपाय हो सकें।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)
www.learnandcure.com