जब आप किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहे हों तब दिशा शूल का विचार जरूर करना चाहिए अन्यथा दिशा शूल होने पर उस यात्रा के असफल होने और दुर्घटना का खतरा रहता है। Disha Shool kya hai और Disha Shool ke Upay इस पोस्ट मे दिए गए हैं ।
यात्रा मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है। कोई मानव कैसा भी हो अमीर हो या गरीब, सुखी हो या दुखी, रोगी हो या स्वस्थ यात्रा तो कभी ना कभी करनी ही पड़ती है।
ज्योतिष शास्त्र मे बताया गया है की सप्ताह के कौन से दिन किस दिशा मे जाना वर्जित है। इसी को दिशा शूल नाम से जाना जाता है।
यह बात अच्छी तरह से समझ ले की दिशा शूल वहां पर लागू नही होता हैं जहां यात्रा एक दिन के भीतर ही पूरी हो जाती हो उदाहरण के लिए जैसे आप रोज ऑफिस या व्यापार स्थल पर जाते हैं। ऐसे मे आपको दिशा शूल देखने की आवश्यकता नही है।
जब आप एक दिन से अधिक की यात्रा के लिए चल रहे हों या किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहे हों तब दिशा शूल का विचार जरूर करना चाहिए अन्यथा दिशा शूल होने पर उस यात्रा के असफल होने और दुर्घटना का खतरा रहता है।
वार के अनुसार दिशा शूल :-
वार यात्रा के लिए वर्जित दिशा
रविवार – पश्चिम दिशा, दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) दिशा
सोमवार – पूर्व दिशा, दक्षिण-पूर्व (आग्नेय) दिशा
मंगलवार – उत्तर दिशा, उत्तर-पश्चिम (वायव्य) दिशा
बुधवार – उत्तर दिशा, उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा
गुरूवार – दक्षिण दिशा, दक्षिण-पूर्व (आग्नेय) दिशा
शुक्रवार – पश्चिम दिशा, दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) दिशा
शनिवार – पूर्व दिशा, उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा
यदि दिशा शूल होने पर भी यात्रा संभव ना हो तो क्या किया जा सकता है ? आवश्यक स्थिति मे निम्न उपायों को करके दिशा शूल से बचा जा सकता है :-
दिशा शूल के उपाय :-
यात्रा का वार दिशा शूल का उपाय
रविवार – दलिया अथवा घी खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
सोमवार – दर्पण मे अपना चेहरा देख कर घर से चले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
मंगलवार – गुड़ खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
बुधवार – धनिया या तिल खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
गुरुवार – दही खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
शुक्रवार – जौं खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
शनिवार – अदरक या उड़द की दाल खाकर घर से निकले।
यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें।
ऊपर लिखे उपायों को करके आप अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)