रक्षा बंधन जब भी आता है उसकी दिनांक को लेकर मतभेद देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही है।
रक्षा बंधन कब मनाया जाता है ?
रक्षा बंधन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। दूसरे ढंग से कहे तो पूर्णिमा तिथि दो दिन है।
रक्षा बंधन मे राखी बाँधने का समय :-
शास्त्र के अनुसार राखी भद्रा रहित अपराहन व्यापनी पूर्णिमा के समय बांधी जानी चाहिये। यदि पूर्णिमा दो दिन तक व्याप्त हो और पहले दिन भद्रा हो तथा दूसरे दिन उदयकालिक पूर्णिमा तिथि त्रिमुहूर्त व्यापनी हो तब दूसरे दिन की उदयकालिक पूर्णिमा मे अपराहन काल मे राखी बांधी जानी चाहिये। पूर्णिमा अपराहन काल से पहले भी यदि समाप्त हो गई हो तब भी उस दूसरे दिन साकल्यापादित पूर्णिमा का अस्तित्व रहता है।
परन्तु यदि दूसरे दिन पूर्णिमा त्रिमुहूर्त व्यापनी ना हो तो पहले दिन भद्रा काल समाप्त होने के बाद राखी बांधी जानी चाहिए।
31 अगस्त 2023 को पूर्णिमा त्रिमुहूर्त व्यापनी नही है इस कारण राखी 31 अगस्त को नही बल्कि 30 अगस्त 2023 को भद्रा रहित काल मे जब पूर्णिमा भी व्याप्त हो तब बांधी जानी चाहिए।
30 अगस्त 2023 को पूर्णिमा सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होते ही भद्रा लग जायेगी। भद्रा 30 अगस्त की रात्रि को 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगी और पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी।
भद्रा रहित पूर्णिमा 30 अगस्त की रात्रि को 9 बजकर 3 मिनट से 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी और इसी समय सीमा मे रक्षा बंधन किया जाना चाहिए।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)
www.learnandcure.com