बच्चों का पढ़ाई मे मन लगाने के उपाय :-
आजकल सभी माता पिता की एक ही समस्या है बच्चों का पढाई ना करना। बच्चे होशियार है लेकिन पढ़ने के लिए टिक कर बैठने के लिए तैयार नही। वास्तु मे कुछ उपाय इस समस्या के लिए उपलब्ध है, सभी के लाभार्थ उन उपायों को नीचे प्रस्तुत कर रहा हूँ :-
Study Room Vaastu : स्टडी रूम कैसा हो :-
↣ पढाई करने वाला कमरा घर की उत्तर-पूर्व(ईशान), पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
↣ स्टडी टेबल कमरे की पश्चिम दिशा की और होनी चाहिए। बैठने वाली कुर्सी पश्चिम दिशा की दीवार से इस प्रकार लगी होनी चाहिए की पढाई करते हुए मुख पूर्व दिशा की ओर रहे।
↣ यदि पूर्व की ओर मुख करना संभव ना हो तो स्टडी टेबल कमरे की दक्षिण दिशा की और होनी चाहिए। बैठने वाली कुर्सी दक्षिण दिशा की दीवार से इस प्रकार लगी होनी चाहिए की पढाई करते हुए मुख उत्तर दिशा की ओर रहे।
↣ पढ़ाई के कमरे की उत्तर-पूर्व(ईशान) कोण की दीवार पर माँ सरस्वती का चित्र लगाएँ और बच्चे को सरस्वती वंदना रोज करने की आदत डाले।
↣ स्टडी टेबल के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए।
↣ स्टडी रूम मे मोटिवेशनल फोटोज लगाए जो एजुकेशन मे बेस्ट करने के लिए प्रेरित करती हों।
↣ स्टडी टेबल के ऊपर एजुकेशन टावर रखने से भी पढ़ाई मे एकाग्रता बढ़ती है।
स्टडी रूम में सावधानियां :-
↣ स्टडी टेबल के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए।
↣ स्टडी चेयर के पीछे खिड़की नही होनी चाहिए।
↣ स्टडी रूम की दीवारों का कलर लाल नही होना चाहिए।
↣ स्टडी रूम में पानी दक्षिण-पूर्व(आग्नेय) दिशा मे नही रखना चाहिए।
↣ स्टडी रूम के दक्षिण-पूर्व(आग्नेय) मे अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम नहीं होना चाहिए।
↣ स्टडी रूम साफ सुथरा रहना चाहिए और उसमे ज्यादा भड़कीले रंग और पोस्टर नहीं होने चाहिए।
Study Room Colour : स्टडी रूम का कलर :-
↣ यदि स्टडी रूम उत्तर-पूर्व (ईशान) या पूर्व दिशा में है तो स्टडी रूम की दीवारों का कलर पीला या पीले शेड मे रखें।
↣ यदि स्टडी रूम उत्तर दिशा में है तो दीवारों का कलर हरा या हरे शेड मे रखें।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)