कर्ज़ आजकल जितनी आसानी से उपलब्ध है वैसा पहले नही होता था। आज बैंक और प्राइवेट फाइनेंसियल फर्म पैसे लेकर ग्राहक को कर्ज़ देने के लिए पीछे पीछे भाग रहे हैं। सुबह से शाम तक एक कॉल तो आ ही जाती है की क्या आपको लोन की जरूरत है? जीवन मे कोई मौका ऐसा आ ही जाता है जब व्यक्ति को किसी ना किसी कारण से कर्ज़ लेना ही पड़ता है।
कभी कभी ऐसा होता है की व्यक्ति कर्ज़ तो ले लेता है लेकिन उसको उतारने मे समस्यायें आने लगती हैं। ज्योतिष के उपायों मे से तीन उपाय आपके सामने रख रहे हैं जिनसे कर्ज़ उतारने में आसानी होगी।
इन तीनो उपायों को एक साथ करना है।
Ø श्री संकट नाशक गणेश स्तोत्र का पाठ शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू करें और फिर रोज करें।
Ø श्री यन्त्र को पूजाघर मे स्थापित करके श्री सूक्त का पाठ शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से शुरू करें और फिर रोज करें।
Ø प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलायें।
ऊपर दिए गए तीनो उपाय तब तक करते रहें जब तक कर्ज़ पूरी तरह से निपट नही जाता।
जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)