कर्ज़ किस दिन लें किस दिन चुकाएँ

कर्ज़ कैसे जल्दी उतरे, कर्ज़ कब लें कब लौटायें , वार के अनुसार :

आज सभी को कभी ना कभी अपना कोई बड़ा या महत्वपूर्ण कार्य करने के लिये कर्ज़ लेना ही पड़ता है।

ज्योतिष मे कुछ ऐसे नियम है जिनके अनुसार कर्ज़ लेने पर आप आराम से कर्ज़ को बिना किसी परेशानी के लौटा सकते हैं। मुख्य रूप से आप वार, तिथि, नक्षत्र और राहु काल का समय जानकार उनके अनुसार कर्ज़ का लेनदेन करके कर्ज़ को बिना अतिरिक्त परेशानियाँ उठाये लौटा सकते हैं। आज हम जानेंगे की सप्ताह मे जो सात वार होते हैं उनका प्रयोग कर्ज़ के लेनदेन में कैसे किया जाना चाहिये :-

वार का चयन : कब दें : कब लें :-

रविवार :- इस दिन ना तो कर्ज़ देना चाहिए ना लेना चाहिए।

सोमवार :- इस दिन कर्ज़ दिया भी जा सकता है और लिया भी जा सकता है।

मंगलवार :- मंगलवार को भूल कर भी कर्ज़ ना लें। इस दिन लिया हुआ कर्ज़ चुकाना बहुत मुश्किल होता है। मंगलवार को लिया हुआ कर्ज़ सम्बन्ध खराब हो जाने की वजह बनता है।

मंगलवार का प्रयोग कर्ज़ लौटने के लिए करे। हर बार आप मंगलवार को किश्त नहीं लौटा सकते तो पहली किश्त मंगलवार को जरूर लौटाएँ और फिर जितनी भी किश्त आप मंगलवार को लौटा सकते है लौटाएँ।

बुधवार :- बुधवार को भूल कर भी कर्ज़ ना दें । इस दिन दिया हुआ कर्ज़ वापस मिलना बहुत मुश्किल है। कर्ज़ ले सकते हैं देना नही है।

गुरुवार :- गुरुवार को भी कर्ज़ ना दें । कर्ज़ ले सकते हैं देना नही है।

शुक्रवार :- इस दिन कर्ज़ दिया भी जा सकता है और लिया भी जा सकता है।

शनिवार :- शनिवार को दिया हुआ कर्ज़ या लिया हुआ कर्ज़ देर से वापस आता है या चुकाया जाता है।

ऊपर दिए गए नियमों के अनुसार कर्ज़ का लेनदेन करने पर आप कर्ज़ आसानी से वापस पा सकते हैं या लौटा सकते हैं।

जय प्रकाश
ज्योतिषशास्त्राचार्य एवं वास्तुशास्त्राचार्य
पायरा वास्तु एक्सपर्ट एवं साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट
Director (Energy Vaastu)
Team Head (Learn and Cure)

Related Articles

Learn with us, Earn with us
Join our paid courses

About us

Learn and Cure एक Digital Platform है जहां पर Astrology, Numerology, Vaastu Shastra, Health, Medical, Yoga, Diet Plan आदि के बारे में ऐसी सूचना प्रदान की जाती है जिनके द्वारा जीवन को बेहतर बना सकते हैं|

Links

Contact Us

Astrology Links

Health

Festivals

Numerology

Vaastu Shastra

Kavach/Stotra/Pooja

Courses

Design and Developed by Adxventure